ताजातरीनराजस्थान

जल सरंक्षण आज की बचत कल का भविष्य

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आरयूआईडीपी के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत रूड़ीप की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा के निर्देशन में शहर के वार्ड संख्या 10 की महादेव गली नाले के ढाबे में आमजन से संवाद कार्यक्रम आयोजित कर परियोजना के बारे में जागरूक किया गया।
कैप-आरयूआईडीपी के सचिन मुदगल ने आमजन को नई जलप्रदाय योजना से होने वाले लाभों के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि नई जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत पानी मीटरयुक्त, पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर के साथ मिलेगा और आमजन से अपील कि पानी को किसी भी तरह बर्बाद नहीं करें,आवष्यकतानुसार ही जल का उपयोग करें। इन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बून्द बचाए आज की बचत कल का भविष्य है जल ही जीवन है। जल संरक्षण करना भविष्य के लिए बेहद जरूरी है जीवन जीने के लिए जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी होता है, क्योकि बिना जल के जीवन संभव नहीं है पानी की जरूरत हमारे जीवन भर होती है। सोशल सेफ़गार्ड नरेश महावर ने आमजन से जलदाय विभाग से पानी का वैध कनेक्शन की अपील की ताकि परियोजना कार्यों को समय पर पूरा किया जा सके। साथ ही शिकायत अथवा सुझाव के संबंध मै टोल फ्री नंबर 18003099842 के बारे मे अवगत कराया गया। इस अवसर पर एसओटी टीम की बबीता जाँगीड़, रीना मीना तथा स्थानीय आमजन मौजूद रहे।