राजस्थान

मतदान हमारा दायित्व है इसे जरूर निभाएं – तिवारी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार व नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशानुसार बुधवार को अलगोजा रिसोर्ट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने संभागियों  को मतदान  महत्व की जानकारी देते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई व जिले में शत प्रतिशत मतदान की मुहिम की शुरुआत की । जिला स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित जन चेतना कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ एनके जेतवाल व कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप यादव  मंचासीन रहे।

जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वेश तिवारी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण के लिए मतदान बेहद आवश्यक है यह हमारा दायित्व भी है अतः इसे हमें जरूर निभाना चाहिए । हम सबको स्वयं मतदान कर अन्य व्यक्तियों को भी शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करना चाहिए। मतदान जागरूकता हेतु वातावरण निर्माण के लिए इस अवसर पर उन्होंने जिलेभर से आए युवा प्रतिभागियों  को मतदान करने व अन्य व्यक्तियों से भी मतदान करवाने की शपथ दिलाई । वरिष्ठ अध्यापिका कुसुमलता सिंह ने मतदान की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व आयोजक दल द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। विभिन्न युवा प्रतिभाओं ने आयोजित प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए एवं आयोजन से जुड़े सुनीता कटारा एवं शर्मा ने आभार प्रकट किया। जागरूकता कार्यक्रम में जिले भर के युवा सम्भागी, प्रभारी शिक्षक, व्याख्याता, शारीरिक शिक्षक गण, शिक्षा विभाग के अधिकारी, निर्णायकगण व आयोजक मंडल के सदस्य सदस्यों ने सहभागिता की।