मध्य प्रदेश

कोरोना महामारी को लेकर वालंटियर और बुद्धिजीवीयों ने जागरूकता का लिया संकल्प

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोरोना महामारी से लगातार हालात बिगड़ रहे हैं, उसी को ध्यान में रखते हुये मध्यप्रदेश जन अभियान  परिषद अटेर के ब्लॉक कॉर्डीनेटर के मार्गदर्शन में कोरोना योद्धाओं या वालटिंयरों ने स्वयं शपथ लेते हुये बुद्धजीवी वर्गो को शपथ दिलवाई कि कोरोना की भयाभय को हम अटेर की हर पंचायत में पहुँचकर जागरूकता फैलाने का काम करेंगें

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अटेर के ब्लॉक कॉर्डीनेटर शैलेन्द्र लिटोरिया के मार्गदर्शन में कोरोना वालटियंरों ने शपथ लेते हुये कहा कि अब हम समय रहते अटेर की हर पंचायत में कोरोना महामारी के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराते हुये जागरूकता फैलाएगें तथा इस महामारी के बारे में बताकर लोगों से कहेंगें कि कुछ दिनों के लिए घरों में कैद रहो, अति आवश्यक होने पर ही बाजार के लिए जाओ, समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए एवं मॉस्क तथा सेनेटाईजर से कोरोना महामारी को जड़ से हम सब परास्त कर सकते हैं।