मध्य प्रदेशदतियास्वास्थ्य

दस्तक अभियान में बच्चों को विटामिन-ए का अनुपूरण किया जावेगा- डॉ. डी.के. सोनी

दस्तक अभियान-2021 का शुभारंभ

बच्चों को विटामिन-ए का अनुपूरण किया जावेगा- डॉ. डी.के. सोनी

दतिया @rubaru news. com>>>>>>>>> दस्तक अभियान के अंतर्गत जिले भर में 78000 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान के तहत प्रमुख रूप से विटामिन-ए अनुपूरण, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर एनआरसी में भर्ती कराना, निमोनिया, डायरिया व अन्य बीमारियों के बच्चों का चिन्हांकन करते हुए आवश्यकतानुसार चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराना आदि प्रक्रिया की जावेगी। उक्त विचार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डी.के. सोनी ने अभियान के शुभारंभ में व्यक्त किए।

 

दस्तक अभियान-2021 का शुभारंभ आज जिला चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र पर बच्चों को विटामिन-ए की खुराक जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डी.के. सोनी, जिला एमजीसीए सदस्य व स्वदेश संस्था संचालक रामजीशरण राय, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक मीनाक्षी शर्मा, टीकाकरण डाटा प्रबंधक आशीष खरे ने पिलाकर किया।

 

सुश्री मीनाक्षी शर्मा प्रभारी डीपीएम ने बताया कि अभियान के तहत पोषण पुनर्वास केंद्र में पूर्व में भर्ती रहे बच्चों का फॉलोअप किया जाता है। एमजीसीए सदस्य / पीएलव्ही रामजीशरण राय ने अभियान में आईवाईसीएफ व कंगारू मदर केयर हेतु सेवा प्रदाताओं द्वारा परामर्श प्रदान किया जावेगा। आशीष खरे ने बताया कि जन्मजात विकृति का चिन्हांकन कर आवश्यकतानुसार चिकित्सा व सेवाएं मुहैया कराने की मुहिम चलेगी।

 

उक्त दल द्वारा कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम को भ्रमण कर स्थिति जानी। उक्त जानकारी टीकाकरण डाटा प्रबंधक आशीष खरे द्वारा दी गई।