राजस्थान

विप्र फाउंडेशन ने किया वशिष्ठ  जयंती का स्वागत

बूंदी.KrishnakanatRathore/ @www.rubarunews.com>>  वशिष्ठ जयंती के अवसर पर सनाढ्य आदिगौड़ समाज द्वारा शहर में निकाली गई महर्षि वशिष्ठ की शोभायात्रा का विप्र फाउंडेशन ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, मुख्य संरक्षक नवल किशोर शर्मा के सानिध्य में कोटा रोड पर वशिष्ठ जयंती के जुलूस का पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। प्रदेश मंत्री इंद्रदत्त राजोरा ने भगवान वशिष्ठ के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान महिला जिला अध्यक्ष संध्या शर्मा, इंदु शर्मा, कविता सनाढ्य, ममता शर्मा, शोभना शर्मा, शोभना शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विट्ठल सनाढ्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शंभू दत्त भट्ट, ध्रुव व्यास, अनंत दाधीच अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।