ताजातरीनराजस्थान

देहित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को मिला समस्याआंे का समाधान  – कलेक्टर ने सुनी परिवेदनाएं

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- ग्रामीणों की परिवेदनाओं का समाधान करने के लिए बुधवार को तालेड़ा उपखंड के देहित ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं रखकर उनका समाधान पाया। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से उनका मौके पर ही समाधान करवाकर राहत प्रदान की। रात्रि चौपाल के दौरान 47 से अधिक परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं त्वरित समाधान कर राहत दी जावे। उन्होंने कहा कि चौपाल के दौरान अधिकारियों का यह प्रयास रहे कि समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही समाधान हो।
इस दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को विद्युत, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण, पंचायतीराज, सिंचाई, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्राम पंचायत से संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा गैर खातेदारी से खातेदारी में जमीन दर्ज करवाने, कच्ची सड़क पर इंटरलॉकिंग करवाने, नालियों की सफाई, सड़क चौड़ाईकरण, हेडपंप पर हो रहे अतिक्रमण, कैनाल ड्रेनेज में अतिक्रमण हटवाने, बिजली बिल में संशोधन, नॉर्दर्न बाईपास का लंबित मुआवजा, कृषि कनेक्शन जारी करवाने सहित विभिन्न समस्याओं में से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर राहत दिलाई गई |
रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उपखंड अधिकारी दीपक खटाना, तहसीलदार मनीष मीणा, विकास अधिकारी नीता पारीक, सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर, विद्युत विभाग एसई केके शुक्ला, सार्वजनिक निर्माण विभाग एसई इंद्रजीत सिंह मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।