विकास ने पहले ही प्रयास में पास किया युपीएससी परीक्षा
मेहगांव.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भिडं जिले की मेहगांव बिधानसभा क्षैत्र से गोरम गांव निवासी विकास सैथियां के प्रथम प्रयास मे यूपीएससी परीक्षा पास कर अपने गांव जिला व समूचे चंबल अंचल को गौरवान्वित किया है। विकास सैथियां ने पहली वार मे यूपीएससी पास कर यह साबित कर दिया कि प्रतिभाऐ कभी किसी बिषय बस्तू पर आश्रित नही होती वह स्वयं अपनी मेहनत और लगन के बलवूते पर अपना मुकाम हासिल करती है। मेहगांव बिधानसभा क्षैत्र के सिंध नदी के किनारे बसे गांव गौरम मे जन्मे और पले बढे पिता अवधैश सैथियां किसान होने के बाबजूद अपनी प्राइमरी मिडिल हाई स्कूल इंटर की शिक्षा के बाद दिल्ली यूपीएससी की तैयारी की अपनी कडी मेहनत के दम पर पहली बार मे ही 2020 के यूपीएससी परीक्षा के परिणाम मे पास कर 642 वी रैंक हासिल कर अपने परिवार क्षैत्र को गौरवान्वित किया। मेहगांव ग्वालियर रोड पर ब्राह्मण समाज के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामसिया दादा के निवास पर विकास सैथियां का पुष्प हार पहना कर ढोल नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया इस अवसर पर रामसिया दादा ने कहा कि विकाश ने भिंड जिले का नाम रोशन कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है हमे विकास पर गर्व है।
जिसमे मुख्य रुप से रामसिया दादा, श्याम सुदंर दाढ़ी, रामप्रकाश शर्मा, पं0 दयाशंकर शर्मा, रामसिया पुरैहत, प्रेमनारायण सरपंच, अमित (पिंकी) दांतरे, जयनारायण पुरैहत, कल्लू महंत, देवीदयाल ढमोले, रामआसरे राजौरिया, बासुदेव राजौरिया, धर्मेंद्र दांतरे (डीजीएम) मनोज पारासर, रामचन्द्र शर्मा, रवि शर्मा रामलखन शर्मा सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।