खेलताजातरीनराजस्थान

वीर अभिनंदन टीम एकबार फिर बनी जेपीएल की सिरमौर

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पिछले 4 दिन से चले आ रहे हैं जेपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच पुलिस परेड ग्राउंड में आयेजित हुआ। वीर अभिनंदन ओर वीर एलेवन के बीच फाइनल मैच हुआ, जिसमें वीर अभिनंदन टीम ने जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच कोई निर्णायक स्थिति में नहीं रहने पर सुपर ओवर करवाया गया, जिसमें वीर अभिनंदन ने जीत दर्ज की।
जीपीएल 9 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ। समापन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज, जिला सरावगी समाज के मंत्री संतोष पाटनी, भारतीय जैन संघटनां के अध्यक्ष महेश पाटौदी, समाजसेवी महेंद्र हरसोरा, प्रदीप हरसोरा, सुशील छाजेड़, जैन सोशल ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष अरुण जैन, दिलीप बाकलीवाल मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि रामकुमार कस्वा ने सम्बोधित करते हुए आयोजन की सराहना करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बॉलर चर्चित, फील्डर रचित, बेस्ट बैट्समैन पलाश पाटनी तथा कमेंट्री के लिये लोकेश जैन को सम्मानित किया गया। इसके बाद उप विजेता टीम व टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन और कमेंट्री लोकेश जैन गोधा ने की। कार्यक्रम में सुनील जैन प्रमोद गंगवाल,जिनेश पाटनी, मिंटू गंगवाल नितिन चंदवाद युवा संगठन के अध्यक्ष रॉबिन कासलीवाल आदि उपस्थित रहे।