रोहिन भाटिया की छठी पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान सहित विभिन्न कार्यक्रम
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रोहिन भाटिया की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को बूंदी राजकीय सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।शिविर में 31 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।ब्लड बैंक में स्व.रोहिन भाटिया को श्रद्धासुमन भी अर्पित किये गये। बूंदी ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड फॉर लाईफ योजना के संयोजक चर्मेश शर्मा,ब्लड बैंक प्रभारी डॉ ऋषि कछावा,समाजसेवी पंकज भाटिया,जयंत होतवानी,प्रकाश ज्ञानचंदानी आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
31 ने किया रक्तदान
31 ने किया रक्तदान
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जयंत होतवानी,राहुल भाटिया,सोनिया, प्रकाश ज्ञानचंदानी,नीरज बिलौची,भानूप्रताप सिंह,शक्ति सिंह,धनराज,शिवम शर्मा,पार्षद इरफान इलू,लव जिंदल, विजेंद्र सोलंकी,अंकित श्रृंगी,हरीश श्रृंगी,पंकज जांगिड़,मोहित,गौरव होतवानी,आशीष शर्मा,रितेश कुमार, सैनॉर, नीलेश गौतम, इमरान, अयान,अंकित सिंह,शुभम सोनी,करण,शैलेश सोनी,धर्मराज,मुकेश कुमावत,मोहित जैन,जावेद,नादिर आदि ने रक्तदान किया। शिविर में बूंदी ब्लड बैंक की ओर से डॉ मनीष जैन, डॉ सुशील जैन, एसलटी जाकिर हुसैन,लोकेश गौतम, काउंसलर लक्ष्मी कुमारी गुर्जर, नर्सिंग ऑफिसर किरण राठौर ने व्यवस्था सम्हाली।
शिविर में राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है।प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिये।स्व. रोहिन भाटिया के छोटे भाई राहुल भाटिया ने कहा कि उनके भाई सदैव रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे इसलिये उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष रक्तदान करते है।समाजसेवी जयंत होतवानी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे आत्मसंतुष्टि मिलती है। समाजसेवी प्रकाश ज्ञानचंदानी ने कहा कि स्व. रोहिन भाटिया का निधन उनके परिवार और मित्र गणों के लिये अपूरणीय क्षति है।प्रतिवर्ष स्वैच्छिक रक्तदान और सामाजिक कार्यो के माध्यम से हम उन्हें याद करते है।
गौवंश को डाला हरा चारा
इस अवसर पर मंगलवार प्रातः गोपाल योजना के तहत सैकड़ों गोवंश को डाला हरा चारा डाला गया और बाणगंगा चौथ माता क्षेत्र में वानरों को सब्जियां और फल खिलाये गये।राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा,रोहिन भाटिया के बड़े भाई समाजसेवी पंकज भाटिया ने बूंदी बहादुर सिंह सर्किल पर गौवंश को हरा चारा डालकर चारा गाड़ियों को गौ सेवा के लिये रवाना किया।इस अवसर पर गौ सेवक लोकतंत्र गुर्जर,प्रभूलाल मीणा, रमेश सैनी आदि उपस्थित रहे।
शिविर में राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है।प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिये।स्व. रोहिन भाटिया के छोटे भाई राहुल भाटिया ने कहा कि उनके भाई सदैव रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे इसलिये उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष रक्तदान करते है।समाजसेवी जयंत होतवानी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे आत्मसंतुष्टि मिलती है। समाजसेवी प्रकाश ज्ञानचंदानी ने कहा कि स्व. रोहिन भाटिया का निधन उनके परिवार और मित्र गणों के लिये अपूरणीय क्षति है।प्रतिवर्ष स्वैच्छिक रक्तदान और सामाजिक कार्यो के माध्यम से हम उन्हें याद करते है।
गौवंश को डाला हरा चारा
इस अवसर पर मंगलवार प्रातः गोपाल योजना के तहत सैकड़ों गोवंश को डाला हरा चारा डाला गया और बाणगंगा चौथ माता क्षेत्र में वानरों को सब्जियां और फल खिलाये गये।राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा,रोहिन भाटिया के बड़े भाई समाजसेवी पंकज भाटिया ने बूंदी बहादुर सिंह सर्किल पर गौवंश को हरा चारा डालकर चारा गाड़ियों को गौ सेवा के लिये रवाना किया।इस अवसर पर गौ सेवक लोकतंत्र गुर्जर,प्रभूलाल मीणा, रमेश सैनी आदि उपस्थित रहे।