राजस्थान

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर होंगे विविध आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  – अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर उमंग संस्थान द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।

कार्यक्रमो की श्रंखला में आज संस्थान की अध्यक्ष सविता लौरी द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी जारी की गई। प्रश्नोत्तरी जारी करते हुए सविता लौरी ने कहा कि रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व बून्दी के विकास मे मील का पत्थर साबित होगा। बाघ रिजर्व से न केवल जंगल विकसित होगा, अपितु जिले में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। लौरी ने बूंदी के पर्यावरण संरक्षण व पर्यटन की अपार संभावनाओं पर बल दिया।
समन्वयक सर्वेश तिवारी ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रश्नोत्तरी मे सभी आयुवर्ग की प्ररिभागी भाग ले सकते हैं। 50 प्रतिशत प्रश्नो के उत्तर देने वाले प्रतिभागियो को आकर्षक प्रमाण प्रदान किया जायेगा।

संस्थान के सचिव कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर कल आयोजित कार्यक्रम में संस्थान द्वारा रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व हेतु उल्लेखनीय कार्य एवं वन्यजीव संरक्षण संवर्धन हेतु वन्यजीव प्रेमी विट्ठल सनाढ्य, पृथ्वी सिंह राजावत, वनरक्षक सुरेंद्र नागोरा तथा वीरेन्द्र सिंह को बाघ मित्र सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं कल हट्टीपुरा सीनीयर स्कूल, न्यू सरस्वती सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल इन्द्रगढ तथा भण्डेडा सीनियर स्कूल मे “हमारा विश्व-हमारा बाघ” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी।