संकल्प सप्ताह के तहत 03 अक्टूबर से आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां Various activities will be organized under Sankalp Week from 03 October.
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार ने नीति आयोग अंतर्गत आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि 03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक आयोजित संकल्प सप्ताह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाये।
कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिये कि नीति आयोग द्वारा आंकाक्षी विकासखण्ड अंतर्गत संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी गतिविधियां आयोजित करें, संकल्प सप्ताह में स्वास्थ्य, आजीविका, स्वच्छता, कृषि, शिक्षा आदि से संबंधित कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने बताया कि संकल्प सप्ताह के तहत 03 अक्टूबर को संपूर्ण स्वास्थ्य-एक संकल्प का आयोजन विभिन्न हेल्थ एवं बेलनेस सेंटरो तथा पीएससी पर किया जायेगा, जिसके तहत एएनसी क्लीनिक, टीकाकरण, एनीमिया टेस्ट एण्ड ट्रीटमेंट, टीबी स्क्रीनिंग आदि गतिविधियां आयोजित होगी। 04 अक्टूबर को सुपोषित परिवार-पोषण मेला का आयोजन होगा, जिसमें चौपाल पे बात- संतुलित आहार, मेरा पोष्टिक बगीचा, अन्नप्रासन पोषण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा, यह कार्यक्रम आंगनबाडी केन्द्रो पर आयोजित किये जायेगे।
संकल्प सप्ताह के तहत 03 अक्टूबर से आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां Various activities will be organized under Sankalp Week from 03 October.
05 अक्टूबर को स्वच्छता आधारित कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन होगा, जिसमें घर, गांव और पंचायत को स्वच्छ बनाये जाने के लिए अभियान की शुरूआत की जायेगी तथा स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होगे, यह कार्यक्रम पंचायत भवन पर आयोजित करायेगे जायेगे। 06 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन पर कृषि महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें कृषि से संबंधित गतिविधियां आयोजित होगी एवं कृषि मेला लगाया जायेगा। 07 अक्टूबर को प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलों में शिक्षा एक संकल्प से संबंधित कार्यक्रम संपन्न होगे। 08 अक्टूबर को आजीविका आधारित समृद्धि दिवस का आयोजन पंचायत भवन पर होगा, जिसमें रोजगार संसाधनों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 09 अक्टूबर को संकल्प सप्ताह-समावेश समारोह का आयोजन होगा, इसके तहत ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे तथा सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा एवं समीक्षा के साथ ही ब्लॉक लेबल पर रणनीति बनाने के लिए चर्चा की जायेगी।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, उप संचालक कृषि पी गुजरे, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, सीईओ जनपद एसएस भटनागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।