विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आयोजित होगी विविध गतिविधिया
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर क्रिएटिव होप थू्र एक्शन (कर्म के जरिए आशा जगाना) की थीम पर सोमवार को जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला, शपथ, रैली एवं कैंडल मार्च आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आत्महत्या और आत्महत्या के प्रयासों को कम करने एवं आमजन को जागरूक करने के लिए 10 सितंबर को यह दिवस मनाया जाता है।पर रविवार अवकाश के चलते सोमवार को जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित सभी चिकित्सा संस्थानों में जागरूकता की शपथ ली जाएंगी। वहीं पूरे जिले में अन्य विभागों, स्वैच्छिक संगठनों, स्काउट, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, नर्सिंग स्कूल व कॉलेज सहित स्वयंसेवकों से अपील की गई है कि इस दिवस पर आवश्यक गतिविधियां आयोजित करें। जनसामान्य के मन में आशा का सृजन करने, सुरक्षित एवं सकारात्मक संदेश देते हुए आत्महत्या मुक्त राजस्थान की शपथ भी ली जाएगी। जिला स्तर ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों को इस दिवस के महत्व तथा जागरूकता गतिविधियां के साथ ही आत्महत्या विषय पर की जाने वाली जिम्मेदार रिपोर्टिंग संबंधी भारतीय प्रेस परिषद के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी। डॉ सामर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर परामर्श सहित अन्य आवश्यक जानकारियां हासिल करने के लिए मन संवाद हेल्पलाईन भी संचालित की जा रही है। जनसंवाद टोल फ्री हेल्पलाइन (1800-180-0018) पर कार्यालय समय प्रात: नौ से शाम पांच बजे तक कॉल कर निशुल्क परामर्श ले सकते है।