वन्या रेडियों बना योजनाओं की जानकारी सुलभ माध्यम Vanya Radio became an accessible medium of information about schemes
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार के माध्यम से आदिम जाति कल्याण विभाग के अतंर्गत सहरिया जाति को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने की दिशा में वन्या रेडियों सुलभ माध्यम बना हुआ है। जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में संचालित वन्या रेडियों के माध्यम से आदिवासियों तक जानकारी पहुंचाने की दिशा में अनुकरणीय पहल की जा रही है। जिससें क्षेत्र के आदिवासी परिवार योजना की जानकारी लेने में सहायक हो रहे है।
जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम संेसईपुरा में वन्या रेडियो के माध्यम से आदिवासी वर्ग के लोगों को शासन की जनहितेषी योजनाओं की जानकारी उन्ही की भाषा में प्रदान की जा रही है। जानकारी से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण प्रतिदिन प्रातः 6.30 बजे से 11.30 तक शाम को 4.30 बजे से 9.30 बजे तक किया जा रहा है। वन्या रेडियो की फ्रिक्वेन्सी 90.8 मेगा हटर््स एफएम है। इसे शिवपुरी जिले के पोहरी एवं श्योपुर जिले की कराहल तहसील के लगभगत 40 ग्रामों में सुनने की सुविधा दी जा रही है।
वन्या रेडियों बना योजनाओं की जानकारी सुलभ माध्यम Vanya Radio became an accessible medium of information about schemes
वन्या रेडियों के माध्यम से कृषि दर्शन, बात पते की, डाक्टर से स्वास्थ्य परिचर्चा, जनजागरूकता हमारी विरासत, हमारी सम्पदा, ़क्षेत्रीय लोक गीत, बाल सभा एवं आजाद हिन्द कार्यक्रम के भी प्रसारण आदिवासियों तक पहुंचाये जा रहे है। इसी प्रकार सहरिया जाति को जागरूक करने की दिशा में सामाजिक रीति-रिवाज, नशामुक्ति की भी जानकारी दी जा रही है। आदिवासी विकासखण्ड कराहल के क्षेत्र के सहरिया जनसमुदाय सकारात्मक बदलाव वन्या रेडियो के माध्यम से परिलक्षित हो रहा है।
जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल क्षेत्र के बाघ चकराना निवासी शिशुपाल आदिवासी, सेंसईपुरा के बंजरग आदिवासी, मोरावन के तेरसिया आदिवासी, रानीपुरा के जनवेद आदिवासी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान की पहल पर सहरिया समुदाय के व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए वन्या रेडियों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा हम ग्रामीणों के अलावा 40 किलोमीटर क्षेत्र के सहरियों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिससे योजनाओं का लाभ प्राप्त कर हम तरक्की राह पडकने में आगे बढ रहे है।