क्राइममध्य प्रदेश

मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के परेड चौराहा भूता बाजार में स्थित एक मोबाइल की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर दुकान में रखी ऐसेसरी समेटकर ले गये, जब दुकानदार सुबह दुकान पर पहुंचा तब शटर टूटा हुआ देखा इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस के अनुसार बुधवार-गुरुवार रात रवि प्रजापति पुत्र रामबरन प्रजापति निवासी सुभाष नगर ने बताया उसकी दुकान शहर के परेड चौराहे पर स्थित भूता बाजार में उसकी मोबाइल की दुकान है जिसका शटर रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने तोड दिया और दुकान मेंं रखे मोबाइल चार्जर होम थेटर नकदी लगभग 22 हजार रुपये सहित सामान समेटकर ले गये। फरियादी ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है।