ताजातरीनराजस्थान

विलयती बाबुल उन्मूलन के लिए भारत सरकार सें मांगी मदद, केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिया आश्वाशन

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भारत सरकार के भू संसाधन विभाग के स्तर से नई परियोजनाएं राजस्थान प्रदेश में प्रारंभ करने की लिए केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान को सुझाव प्रेषित किये है! पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सें नयी दिल्ली मे केंद्रीय कृषि एव ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता मे आयोजित पूरे देश के कृषि, ग्रामीण विकास, जल ग्रहण विकास मंत्रियो की बैठक को संबोधित कर रहे थे!

पंचायत समिति खैराबाद के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षा से सीधे दिल्ली जुड़े श्री दिलावर ने केंद्रीय मंत्री सें मांग की कि राजस्थान मे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- जल ग्रहण घटक ( तृतीय चरण) के लिए शीघ्र परियोजना शुरू की जाए तथा राज्य को न्यूनतम 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल की परियोजनाएं स्वीकृत की जाए, क्योंकि अभी भी 127 लाख हैक्टेयर क्षेत्र स्वीकृति से शेष है! स्वीकृत परियोजना क्षेत्र के अतिरिक्त बाहर की जल संग्रहण संरचना को विकसित करने के प्रस्ताव की स्वीकृति भी प्रदान की जाए!
राज्य की टोपोग्राफी के मध्येनज़र विशेष क्षेत्रो के लिए अलग से परियोजनाएं प्रारंभ की जाए!
पंचायती राज मंत्री ने मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान कि भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए बीहड क्षेत्रो के लिए बंजर भूमि विकास परियोजना स्वीकृत की जाए!
मरुस्थलीय क्षेत्र में ओरण व चारागाह विकास के लिए गोचर भूमि विकास परियोजना स्वीकृत की जाये! नदी तटीय क्षेत्रों में किनारो की भूमि कटाव की हमारे प्रदेश में बड़ी समस्या है! भूमि काटव को रोकने के लिए भूमि संरक्षण परियोजना सूचित की जाए!

मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश मे अनेक नदिया एवं अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोत या तो विलुप्त हो चुके या विलुप्त हो रहे है! मेरे विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में है पाटली नदी जो सैकड़ो वर्ष पहले बहा करती थी वह विलुप्त हो गई थी जिसे हमारे विभाग ने प्रयास करके पुनर्जीवित किया है! ऐसी ही विलुप्त हो रही नदियों/ नालों व झरनों को पुनः अस्तित्व में लाने के लिए नदी रिजूवनेशन परियोजनाएं स्वीकृत की जाए!
पंचायती राज मंत्री श्री दिलावर में केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान का विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकारी व चारगह भूमियो में जूली फ्लोरा के कारण भूमियाँ खराब हो रही है, जिसके कारण स्थानी वनस्पति की प्रजातियां विलुप्त हो रही है!
इस समस्या के समाधान के लिए जुली फ्लोरा उन्मूलन कार्यक्रम को स्वीकृत किया जाए ताकि विलायती बबूल नाम की इस बीमारी से प्रदेश को निजात दिलाई जा सके!
श्री दिलावर ने केंद्रीय मंत्री से मांग की कि राजस्थान में लगभग 50000 घुमंतू जाति के परिवारों को निशुल्क आवासीय पट्टी दिए गए हैं!अब भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में 50000 अतिरिक्त मकान इस वर्ग के पात्र लोगों के लिए राजस्थान प्रदेश को आवंटित किए जाएं ताकि सभी पात्र पट्टा धारी घूमनतु जाति के लोगों को पक्का मकान बनाया जा सके! केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रस्तावों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया!
बैठक में जल ग्रहण विकास विभाग राजस्थान के अतिरिक्त निदेशक राजेंद्र प्रसाद भी शामिल हुए!