सोशल मीडिया की आवश्यकता व उपयोग की समझ जरूरी – डॉ. संदीप यादव
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सोशल मीडिया के प्रभाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने बताया कि सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ते हैं पर डिजिटल युग के इस दौर में सोशल मीडिया ने जिस कदर युवाओं को अपने मायाजाल में फंसा कर उन्हें गुमराह किया है उससे बचकर निकलना युवाओं के लिए आज अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। प्रतिभागियों ने अपने भाषण में कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया का कहां, कब और क्यों और कैसे कितना उपयोग किया जाना चाहिए जरूरत है यह समझने की। तभी इसके सार्थक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। प्रथम स्थान बीए सेकेंड ईयर कि अक्षरा गौतम, द्वितीय स्थान बीए सेकेंड ईयर की अराधना माथुर व तृतीय स्थान बीएससी फ़र्स्ट ईयर की माधवी वर्मा ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के रूप में रवि चोपदार और रवि वैष्णव शामिल रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।