ऑपेरशन मुस्कान के तहत देहात थाना पुलिस ने एफआईआर लिखने से पहले ही 7 वर्ष के बच्चे को खोज निकाला, परिजनों को किया सुपुर्द
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक आनन्द राय के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात रामबाबू सिंह यादव नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत रविवार को फरियादी चन्द्रशेखर दोहरे निवासी अंबेडकर नगर मिण्ड द्वारा उपस्थित थाना आकर बताया कि मेरा 7 साल का लड़का शिवा घर के बाहर खेल रहा था जो अचानक गुम हो गया है हम लोगों ने बच्चे की आसपास घूम फिर कर खूब तलाश की नहीं मिला। फरियादी की सूचना को थाना प्रभारी देहात रामबाबू सिंह यादव ने गंभीरता से लेते हुये एक टीम उनि विजय शिवहरे के नेतृत्व में गठित कर बच्चे की तलाश हेतु रवाना किया तथा कंट्रोल रूम भिण्ड व सीसीटीवी कंट्रोल रूम भिण्ड को हरकत में लेकर थाना देहात की सभी चार्लियों को लेकर 7 साल के बच्चे की तलाश शुरू कर दी। फरियादी के सूचना देने के उपरांत करीब 2 घंटे के अन्दर थाना देहात पुलिस द्वारा आईटीआई रोड पर में रोते मिले करीब 7 साल के बच्चे से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम शिवा बताया। तत्काल फरियादी से सम्पर्क कर उसे आईटीआई रोड पर बुलाया तो बच्चे के पिता चन्द्रशेखर ने अपने बच्चे का पहचान लिया और गले से लगा लिया। बाद बच्चे को उसके पिता चन्द्रशेखर को सुपुर्द किया तो बच्चे के पिता के आंखों से आंशू छलक आये उसने देहात पुलिस का आभार व्यक्ति किया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव, उनि उनि विजय शिवहरे, आर अनूप यादव, संदीप राजावत, संजीव पाराशर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।