क्राइमताजातरीनराजस्थान

ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक के तहत बूंदी पुलिस ने 15 लाख कीमत के 60 मोबाइल मालिकों को लौटाए

बून्दी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी पुलिस ने ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक के तहत कार्रवाई करते हुए तीसरी बार बड़ी संख्या में चोरी व गुम हुए मोबाइल मालिकों को लौटाकर बड़ी राहत दी है। बूंदी पुलिस ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 15 लाख कीमत के 60 मोबाइल मालिकों को लौटा कर राहत दी।
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक के तहत जिले में चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के सुपरविजन में साइबर पुलिस थाना बूंदी एवं अन्य पुलिस टीमो का गठन कर विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक के तहत अधिक से अधिक चोरी के मोबाईल फोन बरामद करने के निर्देश दिये गये थे ।
जिसमे साइबर पुलिस थाना बून्दी एवं अन्य पुलिस टीमो द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से विभिन्न थाना क्षैत्रो मे गुमशुदा और चोरी हुए मोबाईल फोन के बारे मे जानकारी प्राप्त की। पुलिस टीमो द्वारा कई दिनो तक तकनीकी विश्लेषण कर मोबाईल फोन को ट्रेस किया गया । पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये लगभग 15 लाख रुपये कीमत के विभिन्न कम्पनियो के 60 मोबाईल फोनो को अलग अलग स्थानो से बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस लाइन में उन लोगों को बुलाया गया जिनका मोबाइल फोन खो गया था या चोरी हो गया था और उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर मोबाइल ढूंढने की गुहार लगाई थी। मोबाइल मिलने की आशा खो चुके मोबाइल मालिकों को चोरी का मोबाइल जब पुलिस ने सोप तो सभी के चेहरे खिल उठे सभी ने बूंदी पुलिस की अभियान की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। मोबाइल मालिकों ने बताया कि हम मोबाइल घूमने के बाद काफी निराश हो गए थे तथा मोबाइल मिलने की आशा हो चुके थे लेकिन बूंदी पुलिस के सराहनीय कार्य के चलते हमें हमारे खोए हुए मोबाइल मिल गए।
बुधवार को पुलिस लाइन जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी मोबाइल फोन को जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी द्वारा उनके मालिकों को लौटा कर राहत पहुंचाई ।
विशेष टीम में ये रहे शामिल
ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक के तहत चोरी व गुमशुदा मोबाइल ढूंढने के लिए गठित विशेष पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक दयाराम, किरदार अहमद , सहायक उप निरीक्षक रणवीर सिंह , श्याम सुन्दर हैड कांस्टेबल मुकेन्द्रपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह ,राहुल ,सुभाष व रामप्रताप शामिल रहे। पूरे अभियान में साइबर पुलिस थाने की अहम भूमिका रही।