क्राइमताजातरीनराजस्थान

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत लगभग 11 लाख रुपये कीमत के 58 मोबाईल फोन बरामद कर लौटाएं मालिकों को

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत लगभग 11 लाख रुपये कीमत के 58 मोबाईल फोन बरामद कर मालिको को लौटाए गए।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत जिले मे चोरी एवं गुमशुदा मोबाईल की बरामदगी हेतु कार्यवाही के निर्देशानुसार डीसीआरबी शाखा व साइबर पुलिस थाना बून्दी एवं अन्य पुलिस टीमो का गठन कर कड़ी मेहनत व लगन से विभिन्न थाना क्षैत्रो मे गुमशुदा और चोरी हुए मोबाईल फोन के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीमो द्वारा कई दिनो तक तकनीकी विश्लेषण कर मोबाईल फोन को ट्रेस किया गया । पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये लगभग 11 लाख रुपये कीमत के विभिन्न कम्पनियो के 58 मोबाईल फोनो को अलग अलग स्थानो से बरामद किया गया।
इन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन लोगो को बुलाया गया जिनका मोबाइल फोन खो गया या चोरी हो गया था और उन्होंने पुलिस मे शिकायत देकर मोबाइल ढूंढने की गुहार लगाई थी। बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके मालिकों व धारकों को प्रदान कर राहत पहुचाई गई।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा आमजन से यह अपील है कि जब भी अपना मोबाईल फोन गुम हो जाता है तो उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर सीईआईआर पोर्टल पर आईएमईआई ब्लॉक करने की प्रक्रिया करें एवं नजदीकी पुलिस थाने पर या साइबर थाना या इस कार्यालय की डीसीआरबी शाखा में इसकी रिपोर्ट पेश करें ।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com