मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान- जिले की नगरीय निकायों के वार्डो में लगेगे शिविर । Chief Minister’s Public Service Campaign- Camps will be organized in the wards of the urban bodies of the district

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिषत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अन्तर्गत नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डो में षिविरो का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस के मार्गदर्षन में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अन्तर्गत प्रथम षिविर 30 सितम्बर को एवं द्वितीय षिविर 29 अक्टूबर 2022 को नगरीय निकायों के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र. 7 गांधी नगर गली नं.4, वार्ड क्र.15 बाल भवन स्कूल के पास, वार्ड क.23 जन्तूबाबा की बगिया, वार्ड क्र.31 श्यामसुन्दर के वाडे के सामने नाला का निकारा, वार्ड क्र.39 शिव  उत्सव वाटिका, नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्र.7 कारसदेव चबूतरा, वार्ड क्र.15 षिदेष्वरी मंदिर, नगर परिषद मेहगांव के वार्ड क्र.7 आंगनबाडी केन्द्र, वार्ड क्र.15 रूअरिया बाबा मंदिर कैम्पस, नगर परिषद गोरमी के वार्ड क.7 कन्या प्रावि, वार्ड क्र.15 हनुमान मंदिर के पास, नगर परिषद मिहोना के वार्ड क्र.7 कन्या मावि शाला, वार्ड क.15 मस्जिद के सामने,नगर परिषद फूप के वार्ड क्र.7 चौधरयाने चबूतरे  पर, वार्ड क.15 शाप्रावि बक्षीपुरा, नगर परिषद रौन के वार्ड क.7 रामजानकी मोहल्ला, वार्ड क्र.15 जगन्नाथपुरा, नगर परिषद मौ के वार्ड क.7 श्री दिगम्बर जैन मंदिर विद्यालय, वार्ड क्र.15 आंगनबाडी केन्द्र, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.7 सामुदायिक भवन लहचूरा का पुरा, वार्ड क्र.15 माता मंदिर के पास, नगर परिषद दबोह के वार्ड क्र.7 संजय नगर, वार्ड क्र.15 पंडित दीनदयाल नगर, नगर परिषद आलमपुर के वार्ड क्र.7 शाकप्रावि, वार्ड क्र.15 शाप्रावि रजरापुरा, नगर परिषद अकोडा के वार्ड क्र.7 आदित्य भदौरिया के मकान के पास मैदान एवं वार्ड क्र.15 में चौधरी थोक मैदान में षिविर लगेगी।