उमंग संस्थान ने वृक्षाबंधन कर मनाया रक्षाबंधन पर्व
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- उमंग संस्थान द्वारा रक्षाबंधन त्योहार के साथ प्रकृति संरक्षण और बालिका सशक्तिकरण के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु अभिनव मुहीम शुरू की गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बरूंधन, झापडी गांव व शहर के पुलिस लाइन रोड पर नई पीढ़ी के बालक बालिकाओं के साथ वृक्षाबंधन तथा बालिकाओं के सम्मान हेतु जागरूक किया गया।
संस्थान सचिव डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि आज प्रकृति और पुत्री का संरक्षण विश्व के लिए चुनौती बनता जा रहा है। आमजन बालिकाओं के मान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के संकल्प के साथ प्रकृति के सरंक्षण के भाव को आत्मसात कर इसमें सहभागी बनें, इस हेतु शुक्रवार को विभिन्न माध्यम से रक्षाबंधन पर पौधारोपण, पौधावितरण, वृक्षों को रक्षासूत्र बंधवाकर व बालिका सम्मान का पाठ पढ़ाया गया। जहां संस्थान अध्यक्ष डॉ सविता लोरी, उपाध्यक्ष लोकेश जैन व विनोद कुमार गौतम ने हाइब्रिड माध्यम से अभियान का सोशल मीडिया पर शुभारंभ किया। वहीं बरूंधन में पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शोभाकंवर के नेतृत्व में प्रधानाचार्य कुंदनमल चौधरी, संगीत अध्यापक जुगराज गुर्जर कम्प्यूटर अनुदेशक रितेश मंत्री के सानिध्य में हीना मेघवाल, जाह्नवी कुमावत, राधिका गुर्जर, दीपक भील, सूरज सुमन, अंकुश बैरवा, विजय गुर्जर,कविता गुर्जर, राधिका सुमन, राहुल भील लक्ष्मी बैरवा, हीना कुमावत, तमन्ना मेहरा, शालू बैरवा व अन्य बच्चों ने पौधों की सार संभाल की तथा उनको राखी बांधी। बच्चों को जागरूक किया गया। वहीं दूसरी ओर झापड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुराधा जैन के नेतृत्व में मैना बाहेती, ब्रिजकंवर,देवलाल सैनी व प्रधानाध्यापक जगन प्रसाद शर्मा के साथ बंशी सैनी ,शिवम सैनी, ललीत, शीला, आनन्दी, मानसी ने पौधारोपण, पौधावितरण व रक्षा सूत्र बांधकर बालिकाओं के सम्मान करने की शपथ ली।
समन्वयक कृष्णकांत राठौर ने बताया कि इसी क्रम में एलीट शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में प्रभारी राकेश माहेश्वरी व संस्था प्रधान मोनिका माहेश्वरी ने आयोजित जन चेतना कार्यक्रम में बच्चों को प्रकृति संरक्षण की आवश्यकता एवं बालिकाओं के सम्मान के प्रति जागरूक किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने समीपस्थ पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया व उनकी रक्षा व पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आतिश वर्मा, भाविका खत्री, हर्षिता शर्मा, अंजली सुमन, दीपा गांधी, लक्ष्मी सैनी, ममता सैनी सहित स्टाफ सदस्य व अभिभावक भी मौजूद रहे।