लोकसभा में सुरक्षा में चूक दो युवक पकड़े गए
संसद भवन में दो युवकों लोकसभा में कूंदते हुए धुआं फैलाया
लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूंदा युवक और सांसदों की टेबल पर उछलता कूंदता हुआ पकड़ा, 4 गिरफ्त में
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> संसद भवन पर हमले की पहली वरसी के दिन शून्यकाल के दौरान लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूंदा युवक और सांसदों की टेबल पर उछलता कूंदता हुआ पकड़ा गया। युवक कूंदते फांदते हुए जब सांसदों ने घेरा तो उसने एक पैर का जूता निकाल कर उसने कोई वस्तु निकली और कलर फुल धुआं निकलने लगा।
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
स्पीकर ने तुरंत लोकसभा की कार्रवाई दो बजे तक के लिए स्थगित गई। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूँछताछ जारी है। ये दोनों युवक विजिटर पास के ज़रिये सदन की दर्शक दीर्घा में पहुँचे थे।
नारे लगा रहा था युवा तानाशाही नहीं चलेगी। जूते से कुछ निकालकर धुंआ पीला निकलने लगा। सांसदों व सुरक्षा कर्मियों ने मिलकर दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक युवक व एक युवती नारे लगते हुए गिरफ्तार
दो संसद भवन के बाहर नारे लगा रहे थे। उन्हें भी पार्लियामेंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार के लिए हैं। उक्त चारों गिरफ्तार युवकों से पूँछताछ जारी है। सुरक्षा को धता बताते हुए युवकों की सदन में पहुँच बेहद गंभीर।
सदन की कार्यवाही पुनः आरम्भ
सांसदों ने उठाया संसद भवन की सुरक्षा का मामला। संसद की पहरेदारी संदेह के घेरे में। सांसदों की सूझबूझ दूर घेराबंदी ने पीटते हुए पकड़कर सिक्युरिटी को सौंपा।