ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

खाद बीज की दो दुकाने सील्ड

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सतत् रूप से खाद-बीज की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में कृषि विभाग के अमले द्वारा मैसर्स- राठौर कृषि सेवा केन्द्र रघुनाथपुर एवं जुबेर ट्रेडिंग कंपनी ओछापुरा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान वैद्य लाइसेंस एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर दोनो दुकानों को सील्ड करने की कार्यवाही की गई है।
उप संचालक कृषि  मुनेश शाक्य ने बताया कि इसी प्रकार मैसर्स- तेजाजी बीज भंडार विजयपुर एवं चमन बीज भंडार विजयपुर, सिंघल ट्रेडर्स रघुनाथपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चमन बीज भंडार विजयपुर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है तथा 03 बीज के सेंपल लिये गये है।
निरीक्षण के दौरान कृषि विकास अधिकारी वि.ख. विजयपुर  विष्णु राठौर, कृषि विस्तार अधिकारी  शोभाराम चौहान एव  राकेश शाक्य उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com