छात्रावास अधीक्षको का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कन्या शिक्षा परिसर के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। जिले के तीनों विकासखंडों के 48 अधीक्षकों ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। आगामी दो माह में सभी अधीक्षक अपने हॉस्टल में उमंग मॉड्यूल 3 की सहायता से बच्चों के लिए जीवन कौशल सत्रों का संचालन करेंगे। प्रशिक्षण में बाल संरक्षण बाल अधिकार, पॉक्सो, जेंडर, मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल के बारे में पीपीटी, खेल, नाटक और अभ्यास सत्र के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। विभिन्न विषयों पर वीके गुप्ता विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, डीआरजी सदस्य आनंद पाल, जन साहस के रामलखन प्रजापति और ममता एचआईएमसी के जिला समन्वयक लल्लन प्रसाद गोंड के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
समापन सत्र के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय विभाग ने अधीक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, बच्चे आपकी छत्र छाया में एक नागरिक बनने की प्रक्रिया में हैं। इस अवसर पर प्राचार्य राजकुमार कंसल भी उपस्थित थे।