ताजातरीनराजस्थान

दो दिवसीय शनि जयंती समारोह धूमधाम से शुरू

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-मीरा गेट स्थित जंगम की बगीची शनि मंदिर गौ शाला में दो दिवसीय शनि जयंती समारोह महंत बाबा देवेंद्र गिरी के सानिध्य में धूमधाम से एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं।
बगीची से जुड़े राज कुमार दाधीच एवं मन मोहन अजमेरा ने बताया कि जंगम की बगीची पर सोमवार को बहुत विशाल वट का पूजन बड़ अमावस्या के अवसर पर किया गया जहां सुबह से महिलाओं का पूजन के लिय आना शुरू हो गया था जो दिनभर चला सवेरे बाबा देवेंद्र गिरी महाराज के सानिध्य में विधि विधान से बड़ पूजन से शुरुआत हुई साथ ही सुबह शनि भगवान की पूजा अर्चना की गई दिनभर भक्तों का आना जाना लगा रहा शाम साढ़े 5 बजे पंचामृत स्नान के साथ तैलाभिषेक ओर उसके बाद शनि देव की स्थानीय देवी देवताओं के साथ महाआरती की गई।
इन्होंने बताया कि 27 मई मंगलवार को आयोजित शनि यज्ञ में दिन भर आहुतियां दी जाएगी और शाम को महाआरती के बाद प्रसादी वितरण भंडारा किया जाएगा। इस अवसर पर आशीष गुप्ता, तपन दाधीच, नवल राठौर, बाबू पूरी, दुर्गा लाल राठौर, दिनेश दाधीच हेमंत शर्मा, शिव गोस्वामी, श्याम राठौर, दिनेश दाधीच, मुकेश सैनी, चिराग दाधीच मौजूद रहे।