दो बच्चों का होगा कॉकलियर इंप्लाट Two children will have cochlear implant
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के अंतर्गत दो बच्चों का कॉकलियर इंप्लाट भोपाल के दृव्य एडवास ईएनटी अस्पताल में होगा। प्रत्येक बच्चें के उपचार पर साढे छ लाख रूपये की राशि खर्च होगी। यह राशि योजना के तहत शासन द्वारा संबंधित अस्तपाल को उपलब्ध कराई जायेगी। आरबीएसके कार्यक्रम के तहत दोनो बच्चों उपचार पर 13 लाख रूपये के स्वीकृति आदेश जारी किये गये है। इस राशि से दोनो बच्चों का दृव्य एडवांस ईएनटी अस्पताल भोपाल में कॉकलियर इंप्लाट होगा, जिससे उनकी श्रवण बाधिता दूर होगी तथा वह सुन सकेगे।
दो बच्चों का होगा कॉकलियर इंप्लाट Two children will have cochlear implant
आरबीएसके प्रभारी श्रीमती स्नेहलता गुर्जर ने बताया कि ग्राम राडेप निवासी बंटी नायक की पुत्री गुजंन नायक उम्र 04 वर्ष तथा श्योपुर के वार्ड 20 निवासी पुरूषोत्तम जाटव के पुत्र नरेश जाटव उम्र 19 माह का शासन की उक्त योजना के तहत निशुल्क रूप से कॉकलियर इंप्लाट कराया जा रहा है।