क्राइममध्य प्रदेश

एसपी के निर्देशन में 35 किलो गांजा पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार, एसडीओपी अवनीश बंसल ने किया मामले का खुलासा

-असवार पुलिस व सायबर टीम ने चैकिंग लगाकर पकड़े बाइक के साथ गांजा तस्कर
-बाइक से बोरियों में छिपाकर ला रहे थे गांजा, चार मोबाइल, बाइक सहित बरामद

 

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देर्शित किया गया था। लहार एसडीओपी अवनीश वंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागेश शर्मा एवं सायवर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिह राजावत के द्वारा थाना क्षेत्र थाना असबार के अन्तर्गत 3 जनवरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी, कि दो बदमाश लाल रंग की मोटर सायकिल पर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर लहार तरफ को जायेगे मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी असबार एवं सायवर सेल प्रभारी रवाना होकर चौराई तिराहे पर पहुंच कर चेकिंग लगायी कुछ समय बाद एक लाल रंग की मोटर सायकिल क्र. यूपी 93व्ही2731 पैशन प्लस पर दो व्यक्ति दबोह तरफ से आते दिखे, जिसे फोर्स की मदद से चारों तरफ से घेराबन्दी कर पकड़ लिया।

चैकिंग के दौरान पकड़े गये तस्कर
असवार पुलिस व सायबर टीम ने क्षेत्र के चौरई तिराहा पर चैकिंग लगाकर बाइक रोकी तो आरोपी बलवीर परिहार पुत्र चिल्लू परिहार निवासी चौदह का भाड़ा लूसिया गली दतिया, विजय पुत्र मलखान वर्मा निवासी कुंजनपुरा थाना कोतवाली दतिया को रोका जो दो प्लास्टिक की बोरियों में गांजा छिपाकर तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे, जब पुलिस ने बोरियों को खोलकर देखा तो उसमें गांजा मिला दोनो बोरियो में गांजा की बजनी 35 किलो ग्राम थी जिसके संबंध में थाना असवार में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसडीओपी बंसल ने बताया तस्कर गांजा लहार व आसपास के क्षेत्र में खपाने के लिये ले जा रहे थे और लंबे समय से इस कारोबार में लगे थे पुलिस के हत्थे चढ़ गये जिन्हें पकड़कर जेल भेज दिया गया है।

यह सामग्री की गई जव्त
पुलिस ने आरोपियों से 35 किलो गांजा, कीमती 3 लाख 50 हजार रुपये जप्त किये गये। एक पैशन प्लस मोटर सायकिल, 4 मोबाईल, 1100 रुपये नगदी पकडी। पुलिस के अनुसार कुल 4 लाख 50 हजार रुपये की सामग्री जप्त की गई।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी असवार उनि नागेश शर्मा, सायवर सेल प्रभारी उनि शिवप्रताप सिह राजावत, सउनि सत्यवीर सिंह, सउनि मनोज कुमार, सउनि गम्भीर सिह प्रआर., 982 प्रमोद पाराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर 315 सतेन्द्र यादव, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 1148 धमेन्द्र सिंह, आर0 1341 अमित शर्मा, चा0आर0 882 इन्द्रपाल सिंह, आर0 69 हरपाल सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।