बैडमिंटन खेल मैदान में लहराया तिरंगा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- स्वतंत्रता दिवस आज बैडमिंटन खेल मैदान में खिलाड़ियों ने तिरंगा लहरा कर जय हिंद उद्घोष लगाया और बूंदी में अमन चैन भाईचारे कायम रखने की शपथ ली ।
प्रेम रतन संघ के स्वागत सचिव मुकेश दाधीच ने बताया कि हर वर्ष की बातें इस वर्ष भी बैडमिंटन खेल मैदान में जिला बैडमिंटन के अध्यक्ष एवं बैडमिंटन खिलाड़ी अजय नुवाल एडवोकेट, उपाध्यक्ष विनोद मीणा प्रबंधक, मुकेश दाधीच,खिलाड़ी नारायण झवर,कुलदीप सिंह हाडा, शशांक दाधीच , आशुतोष मूंदड़ा, रीतेंद्र दाखेड़ा, पंडित विनोद शर्मा , अभिनव नाम मौजूद रहे । इस अवसर पर देशभक्ति के गीत भी गाए गए। अंत में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया।