राजेंद्र जैन लाला एडवोकेट की पुण्यतिथि को सेवा कार्य कर दी श्रद्धांजलि
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-त्रिलोक सुरलाया स्मृति समाज उत्थान समिति ने समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जैन लाला एडवोकेट की पुण्यतिथि को सेवा कार्य कर श्रद्धांजलि दी । समिति के पूर्व अध्यक्ष की प्रथम पुण्यतिथि पर समिति के मुख्य संरक्षक कपूरचंद सेठिया और मुख्य सलाहकार मुकेश जोशी एडवोकेट ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष सेवाभावी सभी का सहयोग करने वाले थे उनका स्वर्गवास पिछले वर्ष हो जाने से उनको समिति की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही सेवा कार्यों में गायों को चारा रेतवाली महादेव पर भोजन वह बिस्कुट आदि वितरण में सहयोग किया इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष अशोक भंडारी ,रितेश जैन कोषाध्यक्ष ,अतुल जैन राम लक्ष्मण नौसाल्या,अशोक शर्मा ,सुरेंद्र सिंह सोलंकी रेलवे ,भंवरलाल राठौर , कविता कहार एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।