” इंकलाब ज़िंदाबाद ” के नारों के साथ भगत सिंह को श्रद्धांजलि : गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा देने की मांग को लेकर भाकपा का हस्ताक्षर अभियान शुरू
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews./com>>महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस ( 23 मार्च ) के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान में स्थानीय इतवारा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट हम्माल मजदूर सभा के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। ” इंकलाब ज़िंदाबाद” , ” पूंजीवाद मुर्दाबाद ” , ” साम्राज्यवाद मुर्दाबाद” ,” दुनिया के मजदूरों एक हो ” , ” फासीवाद मुर्दाबाद ” , ” सांप्रदायिकता मुर्दाबाद ” , ” समाजवाद ज़िंदाबाद ” की जोरदार नारेबाजी के साथ भाकपा सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,कॉमरेड शिव शंकर मौर्य,कॉमरेड ए एच सिद्दीकी ने कहा कि ” महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की शहादत को याद करते हुए हम इंकलाब के महान लक्ष्य के पथ पर अग्रसर होने का संकल्प भी लेते हैं
।समाजवाद और धर्म निरपेक्ष मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध होना ही भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है।भगत सिंह ने भारत की आज़ादी के बाद जिस तरह के भारत के निर्माण का ख्वाब देखा था उसको पूरा करने के लिए हमें फासीवाद ,धर्म के उन्माद, नफ़रत की राजनीति और पूंजीवादी साजिशों के खिलाफ लामबंद होना ही होगा ।”
श्रद्धांजलि सभा में भाकपा नेता कॉमरेड नवाब उद्दीन,मुन्ने खां,फिदा हुसैन,सरदार लाल सिंह चड्डा, अब्दुल नईम, बी पी मिश्रा, सरवन ,अजीज भाई ,अशोक कुशवाह ,जमुना प्रसाद सहित बड़ी संख्या में भाकपा सदस्य शामिल हुए ।
इस अवसर पर भोपाल के गैस पीड़ितों को केन्द्र सरकार से अतिरिक्त मुआवजा देने की मांग को लेकर भारत के राष्ट्रपति के लिए लाखों गैस पीड़ितों का हस्ताक्षर अभियान शुरू हुआ।राष्ट्रपति को संबोधित उक्त ज्ञापन में यह उल्लेख है कि केन्द्र सरकार की लापरवाही का खामियाजा भोपाल के गैस पीड़ितों को भुगतना पड़ रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में गैस पीड़ितों के पक्ष में तर्क संगत जानकारी और समुचित आंकड़े प्रभावी ढंग से प्रस्तुत नहीं करने के कारण ही केन्द्र सरकार की क्यूरेटिव याचिका खारिज हुई।इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप राष्ट्रपति से यह आग्रह किया गया है कि वे केन्द्र सरकार से भोपाल के गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा राशि प्रदान करने हेतु निर्देशित करें ।
इस अभियान के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा भोपाल के लाखों गैस पीड़ितों के हस्ताक्षर का ज्ञापन नई दिल्ली में राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।