कॉमरेड बालकृष्ण गुप्ता की स्मृति में संगोष्ठी आयोजित : श्रद्धांजलि
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-अपने समय के दिग्गज कम्युनिस्ट नेता और स्वाधीनता सेनानी कॉमरेड बालकृष्ण गुप्ता की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर ” धर्म निरपेक्ष मूल्यों पर गहराता संकट और चुनौतियां ” विषयक संगोष्ठी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद भोपाल के तत्वावधान में 22 दिसम्बर 2024 को शाकिर सदन में आयोजित हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड डी डी शर्मा ने की ।भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली और कॉमरेड सत्यम पाण्डे ने धर्म निरपेक्ष मूल्यों के लिए कॉमरेड बालकृष्ण गुप्ता की प्रतिबद्धता को याद करते हुए उनके संघर्ष और कुर्बानी के माध्यम से विगत एक सदी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की समाजवाद , लोकतन्त्र और धर्म निरपेक्ष मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष और कुर्बानी को रेखांकित किया।
कॉमरेड बालकृष्ण नामदेव ने विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से कॉमरेड बालकृष्ण गुप्ता को अपने पिता ,गुरु और संरक्षक के रूप में याद किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कॉमरेड डी डी शर्मा ने कॉमरेड बालकृष्ण गुप्ता के अपने परिदृश्य में महत्व का उल्लेख किया।
कार्यक्रम का संचालन और आभार भाकपा जिला सचिव कॉमरेड ए एच सिद्दीकी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कॉमरेड गुण शेखरण,शिवशंकर मौर्य, अजय राऊत,वीथी गुप्ता ,विवेक गुप्ता ,शंकर राव , एस एस शाक्य,नवाब उद्दीन , सुरेन्द्र सिंह अर्गल ,शेर सिंह, जितेन्द्र रैकवार ,संजय रैकवार ,अजय गुप्ता ,सुनील जैन आदि भाकपा सदस्य शामिल हुए ।