पुलवामा के शहीद जवानों एवं किसानों को मशाल जुलूस निकालकर दी श्रद्धांजलि
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवान पर 14 फरवरी को भिंड शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल से मशाल जुलूस निकाला गया जो सदर बाजार होते हुए परेड चौराहे पर खत्म हुआ जलूस के मुख्य नारे जय जवान जय किसान भाजपा सरकार मैं पुलवामा में हुए 44 जवानों की शहादत में अभी तक सरकार की जांच भी पूरी नहीं हो पाई है सरकार यह भी पता नहीं कर पाई है थे पुलवामा जिस समय घटना घट रही थी उस समय उसकी फोटोग्राफी कौन कर रहा था 78 दिनों से ज्यादा किसान विरोधी जन विरोधी काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में 200 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया कि किसानों और जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मशाल जुलूस कैंडल मार्च एवं घरों पर दीपक जलाएं। भिणड अनिश्चितकालीन धरने का रविवार को 37 वा दिन था आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह चौहान नाथू सिंह बघेल बी के बौहरे विनोद सुमन, सूरज रेखा त्रिपाठी, जोया खान, मंजू तोमर, डॉ लजजाराम यादव, मुकेश सिंह पवैया, अरुण यादव, इंद्रजीत राजोरिया, बच्ची लाल हरसाना, बंदना रागिनी रामसेवक शर्मा, डॉ. नदीम खॉन साहिल खान सहित सैकड़ों में संख्या में लोग मौजूद रहे।