मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

जिले में बन रहा है कोरोना का नया रिकॉर्ड, आज सामने आए 17 नए संक्रमित

  • श्योपुर desk/rubarunews.com>>>>देश भर में जहाँ तीसरे दिन भी लगातार सामने आरहे ह 75000 हजार से अधिक नए मामले , वहीँ मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में भी आज मिले 17 नए पॉजिटिव मरीज ।
    जिला अस्पताल से आई 39 जांच रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें कलेक्ट्रेट के कर्मचारी , 2 युवक 34 व 27 वर्षीय HDFC बैंक कर्मी , पूर्व नपा अध्यक्ष की पत्नी सहित, 2 पुरूष 47,व 48 वर्षीय शिवपुरी रोड के निवासी, एक 35 वर्षीय महिला वार्ड -16 , 38 वर्षीय न्यू हॉस्पिटल के पुरुष एक 48 वर्षीय वार्ड-8 के निवासी , 60 वर्षीयआंनद नगर के निवासी, 34 वर्षिय वार्ड-7 के पुरुष हैं ।
    ग्वालियर DRDO से आई 55 जांच रिपोर्ट में भी 03 संक्रमित मिले है ओर GRMC से आई रिपोर्ट में भी 04 नए संक्रमित और मिले है। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 498 होगया है जिनमे 363 लोग स्वस्थ होचुकें है एवं 135 एक्टिव कैसस है।
    मध्य प्रदेश की बात करें तो 1400 करीब नए मामलो के बाद कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60,875 तक चला गया है, जिनमे 13,117 एक्टिव कैसस है । और देश कुल आँकड़ा 35,08,095 को पार कर गया है, जिनमे 7,58,695 एक्टिव केसेस है, औऱ 26,30,033 ओर 63,170 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकी हैं।
    बता दे कि ग्रह मंत्रालय द्वारा भी कोरोना अनलॉक -4 को लेकर नई गाइड लाइन दी गयी है जिनमे सूचित किया गया कि 7 सितंबर से देश भर में सभी मेट्रो सुचारू रूप से चलने लगेंगी और 21 सितंबर से 50 प्रतिशत टीचिंग ओर नॉन टीचिंग स्टाफ़ के साथ बच्चों के साथ टेली कम्युनिकेशन के जरिए जुड़ा जाएगा एवं स्कूल ,कॉलेज व शिक्षण संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगें।
    लेकिन अनलॉक के साथ साथ सतर्कता की आवश्यकता अभी भी हैं।