ताजातरीनराजस्थान

जिला स्तरीय कार्यशाला में चिकित्सा संस्थान के उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत संबंधी प्रशिक्षण

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिले की मेडिकल कॉलेज से संबंधित, जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत तकनीकी कर्मियों को संस्था पर उपलब्ध बायोमेडिकल उपकरणों के रखरखाव एवं ई उपकरण का प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. सामर ने बताया कि कर्मियों को उपकरणों के ई-उपकरण सॉफ्टवेयर मे इंद्राज एवं उपकरणों के खराब होने की स्थिति में सेवा प्रदाता को टोल फ्री न. पर सूचित करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी तथा मशीनों का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। सेवा प्रदाता कंपनी किर्लोस्कर टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सोमवार एवं मंगलवार को भिन्न भिन्न बैचों (थ्योरिटिकल एवं हैंड्स ऑन)के माध्यम से  जिले के कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। संयुक्त निदेशक कार्यालय से अनुराग शर्मा एवं सेवा प्रदाता कम्पनी से प्रशिक्षक बीएसएम मनीष शर्मा, टीम लीडर संजय कुमार, विपिन मिश्रा, विशेषज्ञ इंजीनियर अशोक सैनी, धीरज शुक्ला, विकास तिवारी, रोहित नायक, शिव कुमार शर्मा, दीपक कुशवाहा, भीमराज मीना, विवेक कुमार, विकास जायसवाल भी प्रशिक्षण मे उपस्थित रहे।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कमलेश शर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल माथुर ने जानकारी देते हुए बताया की उपकरणों के खराब होने पर मरीज एवं स्टाफ को होने वाली समस्या के कारण इस कार्यशाला का आयोजन किया जाना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे कार्मिक बेहतर तरीके से उपकरणों का स्वयं के स्तर पर रख रखाव कर सकेंगे तथा उपकरणों के खराब होने की स्थिति में शीघ्र सेवा प्रदाता से सम्पर्क कर मरम्मत करवा सकेंगे।