तम्बाकू तमाम बीमारियों की जड़ है : भदौरिया
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्कृष्ट विद्यालय भिण्ड में विश्व तम्बाखू निषेध दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भदौरिया उपस्थित रहे ,अध्यक्षता प्राचार्य पी एस चौहान ने की। जिला समन्वयक श्री भदौरिया ने कहा कि तम्बाखू तमाम बीमारियो की जड़ है, इसका राक्षश,देवता या पशु भी सेवन नही करते फिर हम मानव क्यों इसके पीछे पागल हो रहे हैं, ये सर्वनाश की जड़ है। आज देश मे 7.5 करोड़ लोग तम्बाखू से प्रभावित है। प्राचार्य ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य पूरी तरह तबाह हो जाता है, यह तन,मन और धन सभी को बर्बाद कर देती है, इस तबाही से हमे समाज और राष्ट्र को बचाना है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि आज का दिन तम्बाखू सेवन करने बाले लोगो को आगाह एवं जागरूक करने का दिन है, खासतौर से युवा पीड़ी को जिसका रुझान इस उम्र में बीड़ी,सिगरेट और गुटखा के प्रति अत्यधिक रहता है, उन्हें समझाएं कि तम्बाकू धीमा जहर है, यह व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र को खोखला करके रख देता है। इस अवसर पर जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा मैं कोरोना वालंटियर के तहत कार्य करने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों को किट भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ व्याख्याता जे एन पाठक, आर बी शर्मा, संजीव सिंह कुशवाह, उपेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेन्द्र शर्मा, डी के दीक्षित, धीरज त्रिपाठी,विजय रायपुरिया, भूपेंद्र सिंह कुशवाह, मधुराज शर्मा, के सी बाबूजी, ओ पी शाक्य, धीरज सिंह गुर्जर सहित स्वयंसेवक आर्यन बोहरे, खुशी जैन,शाहरुख खान, स्वप्निल शर्मा, शिव प्रताप राजावत, सचिन खन्ना, हर्ष शर्मा आदि उपस्थित रहे।