बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्घ कराना हमारी पहली प्राथमिकता-श्रीमती मीणा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा की उपस्थित में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन नगरपालिका के मैरिज गार्डन पर आज किया गया। इस मेला में कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य वनमंडल सुधाशु यादव, कूनो पीके वर्मा, सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष महावीर मीणा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिनेशराज दुबोलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण यादव पार्टी पदाधिकारी श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती रमा वैष्णव, डीपीएम आजीविका मिशन सोहनकृष्ण मुदगल, महाप्रबंधक उद्योग एसआर चैबे एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कंपनियों के पदाधिकारी तथा बेरोजगार युवक/युवतियां उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा ने कहा की जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्घ कराना हमारी पहली प्राथमिकता रही है। इसी तारतम्य में रोजगार मेले का आयोजन यहां किया जा रहा है। जिसमें कम पढे-लिखे से लेकर उच्च शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर मिले है। उन्होने युवाओ तथा उनके परिजनो से इस प्रकार के मेले में सही कंपनी का चयन कर रोजगार लेने का आग्रह किया एवं मेलो मे आगे बढकर हिस्सा लेना चाहिये। इसी प्रकार मंडल अध्यक्ष दिनेश राज दुबोलिया ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि 21वी सदी भारत की सदी होगी। भारत एक ऐसा देश है जिसमें 65 प्रतिशत आबादी युवाओं है। इसलिए रोजगार मेला में क्षेत्रीय युवाओं को अवसर दिया जा रहा है।
इस मेला में 10 कंपनियां ने हिस्सा लिया। जिसमें गेल इंस्टीट्युट आॅफ स्किल गुना, ईगल सिक्योरिटी शिवपुरी, ग्रो फास्ट आर्गेनिक डायमंड प्राईवेट लिमिटेड सागर, प्रतिभा सिनटेक्स प्राय. लिमि. पीथमपुर धार, देवीका सिक्योरिटी सर्विस देवास, आजीविका प्रोड्युसर कंपनी श्योपुर, जनशिक्षण संस्थान श्योपुर, मोजेक प्रायवेट लिमिटेड, एलआईसी श्योपुर, रोम कम्प्युटर प्राय. लिमिटेड ग्वालियर, शिवशक्ति फर्टिलाइजर इंदौर शामिल है। इन कपंनियों द्वारा 1043 युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण एवं रोजगार लेने के लिये अपने रजिस्ट्रेशन करायें। इसी प्रकार रोजगार मेला में 562 युवको को जाॅव के आॅफर प्रदान किये।