क्राइममध्य प्रदेश

एसपी के निर्देशन में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी गया माल भी बरामद

-देहात थाना प्रभारी की टीम ने की कार्रवाई


भिण्ड। अवैध शराब, अवैध हथियार, स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी व सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों के विरूद्ध धरपकड अभियान चलाकर कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में 29 जनवरी 22 व 30 जनवरी 22 की दरम्यानी रात्रि को भारौली बाईपास रोड राजेश कटारे तेल मील से अज्ञात चोरों द्वारा सरसों ढाई क्विंटल, बाजरा 08 क्विंटल व पीना की 10 बोरी एंव गोलक को चोरी कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना देहात पर की गयी थी। जिस पर से थाना देहात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुये टीम गठित कर अज्ञात चोर व चोरी गये माल मसरूका की पतारसी प्रारम्भ कर दी गयी। घटनास्थल के आसपास के लोगों से गहन पूछताछ कर चोरी के सम्बन्ध में ठोस जानकारी प्राप्त की गयी। मुखबिर की सूचना पर से ग्राम दौनियांपुरा से दो तथा अरेले का पुरा से एक आरोपी को पकड़ कर सन्देह के आधार पर पूछताछ की गयी तो तीनों आरोपीगणों ने भारौली बाईपास से तेल मील से चोरी करना स्वीकार किया। चोरों के घर से चोरी गया माल बरामद किया गया है तथा घटना प्रयुक्त वाहन लोडिंग की तलाश जारी है। आरोपीगणों से चोरी करने का तरीका पूछा गया तो बाताया कि वह दिन में बाजारों में घूम फिरकर रैकी करते है तथा रात के समय चोरी करने की योजना बनाकर किराये से लोडिंग वाहन कर चोरी को अंजाम देते है। आरोपी शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा पूर्व में मेहगांव से मोबाईल की दुकान में पोरसा से पीना की बोरियां, गोहद व गोहद चौराह से सरसों की बोरियां चोरी करना बताया। जिस सम्बन्ध में थानों व सीमावर्ती जिलों को सूचना दी गयी है। आरोपीगणों से अन्य चोरियों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरी रामबाबू उनि रामशरण शर्मा, प्रआर नवीन पचौरी, मृगेन्द्र जादौन, गुरूदास, सोनेन्द्र, नीरज भदौरिया, राजेश मदुरिया, राहुल शुक्ला, प्रदीप भदौरिया, अभिषेक गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।