सोने के आभूषण नगदी एक बलेनो गाड़ी कुल कीमत 8400000 सहित तीन सोना तस्कर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>>>> पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने हेतु दतिया जिले में चलाए जा रहे सतत अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली थाने को बड़ी सफलता हाथ लगी। दोनों की संयुक्त टीम ने 1465.25 ग्राम वजनी सोने के आभूषण कीमत 6700000 रुपये व 900000 नगदी सहित आठ लाख रुपए कीमत की गाड़ी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया रखने के संबंध में कोई युक्तियुक्त दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सके।
यातायत थाना प्रभारी होतम सिंह बघेल को 02-09-21 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक बलेनो कार एमपी 07 सीए 7613 में कुछ बदमाश सोने के आभूषण लेकर झांसी की तरफ से आ रहे हैं और ग्वालियर जाएंगे इस पर तुरंत होतम सिंह बघेल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तत्परता के साथ कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा व यातायात की संयुक्त टीम ने मंगल ढ़ाबा के सामने रात्रि को चेकिंग लगा आने जाने वाली गाड़ियों को चेक कर उक्त गाड़ी को पकड़ा गाड़ी में रजत पुत्र रमेश पाल उम्र 24 साल निवासी काजल टॉकीज ग्वालियर कार चला रहा था, सूरज पुत्र करन जादव उम्र 30 साल निवासी रॉक्सी पुल माधवगंज ग्वालियर आगे की शीट पर बैठा था।
मनीष पुत्र धंन्न लाल जैन गाड़ी की तलाशी लेने पर पीछे वाली सीट के अंदर छुपा के बनाए गए दो बक्सों में सोने जैसी धातु के आभूषण जिनका कुल वजन 1465 .25 ग्राम तथा नगदी 900000 मिले , आभूषण नगदी के संबंध में उक्त तीनों लोग कोई दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं करा पाए लोगों के द्वारा सोने के आभूषण व नकदी का समाधान कारक रूप से लेखा जोखा प्रस्तुत नही करने के कारण संपत्ति को मध्यप्रदेश डकैती उन्मूलन अधिनियम की धारा 12 के तहत जप्त किया गया। आरोपीयो को पुलिस कस्टडी में लेकर मौके से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ पर सोने के आभूषण रविशंकर जैन जेवर ज्वेलर्स सराफा ग्वालियर के होना बताया था सोने के आभूषणों की खरीद फरोख्त हेतु सागर दमोह होते हुए ग्वालियर जाना बताया लेकिन मौके पर किसी प्रकार की कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 422/21 धारा 12 MPDPK ACT पंजीबद्ध किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक गौतम सिंह बघेल थाना प्रभारी यातायात , उपनिरीक्षक धर्म सिंह तोमर, प्रधान आर 344 , अनुरोध पावन ,आरक्षक पुष्पेंद्र यादव ,दिलीप प्रधान ,गजेंद्र राजावत रविंद्र यादव, आरक्षक चालक सलीम खान राघवेंद्र गुर्जर, शिवराम गुर्जर की मुख्य भूमिका रही।