क्राइमताजातरीनराजस्थान

चोरी की वारदातों को अंजाम देने में मुख्‍य मास्‍टरमांइड सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से ए.सी. कॉपर वायर सहित वायर काटने के उपकरण बरामद 

बूंदी.KriahnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बून्दी शहर के बाजार में स्‍थित दुकानों के ए.सी. कॉपर वायर व आउटर चोरी के मामले में बडा खुलासा करते हुये चोरी की घटनाओ की वारदातों को अंजाम देने में मुख्‍य मास्‍टरमाइंड आरोपी सूरज पंवार उर्फ चुण्‍डी सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपीगण से दुकानों के ए.सी. कॉपर वायर सहित वायर काटने के उपकरण बरामद बरामद करने में सफलता प्राप्‍त की।
 पुलिस अधीक्षक राजेन्‍द्र कुमार मीणा ने बताया कि पिछले दिनों बून्दी शहर के बाजारों में स्‍थित दुकानों की छतों पर लगे ए.सी. कॉपर वायर व आउटर चोरी की घटना की वारदात के क्रम मे अपराधियों की धरपकड हेतु थाना कोतवाली बून्दी के थानाधिकारी रमेशचन्द आर्य के नेतृत्‍व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुख्‍य मास्‍टरमाइंड आरोपी सूरज पंवार उर्फ चुण्‍डी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि बून्दी शहर हुई उक्‍त चोरी की घटनाओ में गिरफ्तारशुदा मुख्‍य मास्‍टर माइंड सूरज पंवार उर्फ चुण्‍डी व उसके साथी रवि बोयत उर्फ गोलू चडडा, सोनू डागर उर्फ सोनू कुमार उर्फ गुलाबा से पूछताछ के आधार पर तथ्‍य सामने आया कि वारदात करने हेतु आरोपी ग्रुप में हाथों में झाडू लेकर सफाई करने के बहाने बाजारों में निकलते थे तथा दुकानों के आस पास रहकर रैकी करके दुकानों के ए.सी. कॉपर वायर व आउटर के बारे में जानकारी प्राप्‍त करते थे। एक सदस्‍य को आवाजाही पर निगरानी रखने के लिये नीचे छोड कर दूसरे सदस्‍यों द्वारा दुकानों के उपर जाकर कॉपर वायर काटकर उनको कचरा बिनने के प्‍लास्‍टिक के कटटो में डालकर ले जाते थे, जिससे किसी को उन पर शक नही हो। इसके बाद कॉपर वायर के छोटे टुकडे करके कबाडियों को बेचते थे। आरोपियों के विरुद्घ पूर्व में वारदात करने हेतु मुकदमें दर्ज है।
थानाधिकारी रमेश चन्द्र आर्य ने बताया कि टीम द्वारा संकलित साक्ष्‍यों के आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये बूंदी शहर के बाजार में स्‍थित दुकानों के ए.सी. कॉपर वायर व आउटर चोरी के मामले में बडा खुलासा करते हुये चोरी की घटनाओ को वारदातों को अंजाम देने में मुख्‍य मास्‍टरमाइंड आरोपी सूरज पंवार उर्फ चुण्‍डी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ए.सी. कॉपर वायर सहित वायर काटने के उपकरण बरामद किया है। आरोपियों द्वारा चोरी के बाद कॉपर वायर को काटकर तथा आउटर को कबाडियों को बैचना सामने आया है। घटनाक्रम में चोरी का सामान कॉपर वायर व आउटर खरीदने वालों कबाडियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।