मध्य प्रदेश

हर घर में स्वस्थ आहार होगा तभी स्वस्थ समाज होगा: मुकुल राय

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> हर घर में स्वस्थ आहार होगा तभी स्वस्थ समाज होगा, इसके लिए स्वस्थ भोजन के साथ हरी सब्जियों का सेवन और खाद मुक्त जीवन के लिए संपूर्ण आहार जरूरी है यह बात सूर्या फाउंडेशन के द्वारा आयोजित पोषण वाटिका के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूर्या रोशनी के एचआर महाप्रबंधक  मुकुल राय ने गोहद क्षेत्र के सिंघवारी गांव में कहीं। इस दौरान महिलाओं  को हरी सब्जी के बीज उसके पैकेट वितरित किए गए।

पोषण वाटिका कार्यक्रम में अतिथि वरिष्ठ उद्यानिकी विभाग अधिकारी लाखन सिंह भदौरिया ने कहा यदि समाज के प्रत्येक घर इस पहल को पूरा करेंगे तो  इस महंगाई के दौर में अपने घर खर्च को कम कर सकते हैं और अच्छा आहार का भी लाभ के साथ अस्पताल जाने से भी बच सकते हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कृषि अधिकारी कमलेश शर्मा ने कहा कि हमारा देश आत्मनिर्भर भारत था हमारे पूर्वज बाजारों पर निर्भर नहीं थे वह सारे कार्य अपने गांव में ही पूर्ण कर लेते थे हम इस छोटी सी पहल से बाजार की निर्भरता को कम कर सकते है। कार्यक्रम में समाज सेवा के लिए एचआर महाप्रबंधक मुकुल राय ने कुसमा देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में उद्यान विभाग के अधिकारी अतर सिंह राजपूत एवं सूर्या फाउंडेशन से शिवकुमार, अशोक कुमार,सेवाभावी कविता, अनिल, रेखा जर्मन, आकाश,  धर्मेंद्र एवं गांव के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।