मध्य प्रदेश

भिण्ड की सड़कों का चौड़ीकरण हो : राय

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिंड दतिया लोकसभा सांसद श्रीमती संध्या राय ने राजधानी भोपाल में अपने एक दिवसीय प्रवास के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर भिंड और दतिया की महत्वपूर्ण सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडऩे के लिए मांग पत्र सौंप कर उनका ध्यान आकर्षित कराया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती संध्या राय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट कर अपने लोकसभा क्षेत्र भिंड के अंतर्गत स्थित विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण के साथ-साथ भिंड से उमरी होते हुए में मिहोना तक एवं सेवड़ा से होते हुए इंदरगढ़ से दतिया तक मार्गो को चौड़ीकरण 2 लेन/4 करवाए जाने के संबंध में अवगत कराया जिससे यह रोड राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जा सके और लोकसभा क्षेत्र विकास की दिशा में आगे बड़ेद्य

भाजपा सांसद श्रीमती राय ने मुख्यमंत्री चौहान को अवगत कराया कि यह निर्धारित सड़कें राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जाएंगे जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी और अच्छी से अच्छी क्वालिटी के साथ जोड़ों को जोड़कर विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जा सकेगा। श्रीमती भाजपा सांसद राय को मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में लाकर कार्यवाही अति शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।