सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता, कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता – कलेक्टर There is no shortcut to success, success comes from hard work – Collector
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा शाखा द्वारा केरियर गाइडेंस व मोटिवेशन सेमीनार एवं पौष बड़ा कार्यक्रम परशुराम वाटिका में जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। मोटिवेशनल सेमीनार में डॉ. विकास शर्मा तथा डॉ.भारतेंदु गौतम मोटिवेशनल वक्ता के रुप मौजूद रहें। कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मिथलेश दाधीच, युवा अध्यक्ष अंकित गौतम, शहर अध्यक्ष पीयूष शर्मा भी मंचासीन रहे। सेमीनार में मार्ग दर्शन कर रहे जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गौस्वामी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिखित प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा की स्टूडेंट्स को अपनी रूचि के अनुसार स्ट्रीम का चयन कर पढ़ाई करना चाहिए, ताकि बाद में आत्महत्या जैसे कदम उठाना नहीं पडे।
सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता, कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता – कलेक्टर There is no shortcut to success, success comes from hard work – Collector
स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए डॉ. विकास शर्मा व डॉ.भारतेंदु गौतम ने शैक्षणिक क्षेत्र में छात्रों के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान के विषय मे जानकरी दी। पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए युवाओ से केरियर के प्रति सजग रहने को कहा। इस दौरान अरबन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा, भाजपा नेता रूपेश शर्मा, चर्मेश शर्मा, संजय शर्मा, राजेश शर्मा, धनंजय शर्मा, नूतन तिवारी, लोकेश सुखवाल, मंथन पंचोली, सारंगराज दाधीच, विकास सनाढ्य, सुरेन्द्र श्रृंगी, सनाढ्य आदिगोड़ के अध्यक्ष राजेन्द्र डिंगल, सत्यप्रकाश श्रृंगी, दाधीच समाज के अध्यक्ष अशोक दाधीच, पुरुषोत्तम पारीक, मधुसूदन गौतम, नवीन चतुर्वेदी, छात्रासंघ महासचिव निशा शर्मा, लॉ कॉलेज उपाध्यक्ष प्राची शर्मा, रामदत्त जोशी, लोकेश दाधीच, प्रेमलता दाधीच,अरुणा श्रृंगी, अरुणा चतुर्वेदी, सुलक्षणा शर्मा सहित प्रतियोगी मौजूद रहे। सेमीनार के बाद देर शाम महिला शाखा द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ।