कुंए में गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर को ग्रामीणों ने सकुशल निकाला बाहर
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले की रौंन जनपद पंचायत के ग्राम हमीरपुरा में गांव के समीप हार में पुराने कुंए में मोर फंसे होने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने रेसक्यू टीम को दी गई जानकारी पर सूचना के बाद भी नही पहुंची रेस्क्यू टीम तो गांव के लोगों ने सूझबूझ कर कुएं में रस्सियों बांधकर सकुशल बाहर निकाला। गांव के मुकेश, पिंकू पुरोहित, नीरज पुरोहित, कल्लू भारद्वाज, प्रदीप शर्मा, रमेश सिंह आदि की सहायता से मोर सुरक्षित बाहर निकल पाया।