श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्वितीय संगम बृज फागोत्सव- बिरला
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को तलवंडी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात वे बृज फागोत्सव एवं विराट नगर संकीर्तन परिक्रमा में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर बिरला ने कहा कि यह भक्ति परंपरा केवल उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक एकता को सुदृढ़ करने का एक प्रेरणादायी संगम है। उन्होंने आयोजन समिति एवं समस्त श्रद्धालुजनों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक मूल्यों एवं आध्यात्मिक चेतना को सशक्त करने का कार्य करते हैं।