ताजातरीनराजस्थान

रामगढ़-विषधारी में साथ साथ दिखेगा जल व जंगल के राजा का रोमांच!

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले के जंगलों व पहाड़ी इलाकों में हुई व्यापक बारिश के कारण जलीय जीवों का जीवन भी प्रभावित हुआ है। सभी नदी नाले उफान पर होने से जलीय जीव किनारों पर आने लगे हैं। शनिवार सुबह ओवरफ्लो चल रहे बरधा बांध की तालेड़ा नदी में अकतासा (तालेड़ा) के पास पुलिया के नीचे एक भारी भरकम मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया। पुलिया पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर टाईगर रिजर्व की रेस्क्यु टीम मौके पर पंहुची तथा कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया जा सका। रेस्क्यू टीम में रेस्क्यू एक्सपर्ट कुलदीप सिंह हाडा, सुनील गुर्जर व दीपक सैनी शामिल थे। मादा मगरमच्छ को सफल रेस्क्यू कर टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के झरबंधा जलस्रोत में छोड़ा गया। गौरतलब है कि इस जलाशय में पूर्व में दो नर व एक मादा मगरमच्छ छोड़े जा चुके हैं। अब एक मादा को ओर छोड़ने से दो जोड़ी मगरमच्छ हो गए हैं जिससे इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है। टाइगर रिजर्व में मगरमच्छों की संख्या बढ़ने से यहां आने वाले पर्यटकों को जंगल के राजा के साथ साथ अब जल के राजा से भी दीदार हो सकेंगे।