मंदिर परिसर में दिनदहाड हुई चोरी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बोहरा गली स्थित बालाकुई के बालाजी पर कल नवरात्र महोत्सव के अवसर पर दिनदहाड़े चोर बालाजी का घंटा टोकरी आरती आदि सामान चोर कर ले गए । वर्तमान में सेवा कर रहे गौरव शर्मा दिन में 4ः00 बजे मंदिर पर गए तो सामान चोरी मिले । इस पर समाज बंधुओ ने आज कोतवाली में जाकर अज्ञात चोर के विरुद मुकदमा दर्ज करने की शिकायत दी । इस दौरान सतीश शर्मा अस्तौली, समाज अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ,विकास शर्मा ,पीयूष शर्मा ,गौरव शर्मा ,मोहित शर्मा ,एडवोकेट मुकेश जोशी एडवोकेट संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।