बिहार

द सुपरमॉडल बिहार चैप्टर का दूसरा ऑडिशन सम्पन्न The Supermodel Bihar Chapter’s second audition ends

पटना.Desk/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय स्तर पर मॉडलिंग के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्टार क्राफ्ट मॉडलिंग अकेडमी द्वारा आयोजित द सुपरमॉडल बिहार चैप्टर जल्द शुरू होने जा रहा है। इस कड़ी में रविवार को राजधानी पटना में शो के दूसरे ऑडिशन का आयोजन किया गया। पटना के बोरिंग रोड स्तिथ सौमेन-19 में आयोजित इस ऑडिशन में पटना सहित आसपास के विभिन्न जिलों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर मौजूद शो के मेंटर तथा फैशन डिज़ाइनर मनीष चंद्रेश ने बताया कि इस दूसरे ऑडिशन में बिहार के विभिन्न जिलों के युवा प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया है। हमने विभिन्न राउंड्स के माध्यम से 15 उभरते प्रतिभागियों का चयन शो के लिए किया है। जिसमें कि इंट्रोडक्शन, क्वेश्चन एंड आंसर, वॉक तथा टैलेंट राउंड शामिल थे। अब इस ऑडिशन के बाद इन युवाओं को उचित प्रशिक्षण द्वारा शो के लिए निखारा जाएगा।

द सुपरमॉडल बिहार चैप्टर का दूसरा ऑडिशन सम्पन्न The Supermodel Bihar Chapter’s second audition ends

उन्होंने बताया कि इस शो के माध्यम से उनका एकमात्र प्रयास बिहार की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है। यह शो निश्चित ही बिहारी प्रतिभागियों के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। वहीं इस ऑडिशन में आईडीटी मुज़फ़्फ़रपुर के निदेशक अमित भारद्वाज, फैशन डिज़ाइनर आशीष रंजन अग्रवाल, मिसेज ग्लैम इंडिया तृप्ति गुप्ता, मॉडल गुरु अशोक सुधाकर, फास्टट्रैक इंजीनियर के निदेशक ई. मदन कुमार गुप्ता तथा फैशन डिज़ाइनर राजीव कुमार रॉय निर्णायक के रूप में उपस्तिथ रहे।