सप्तम सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ 17वें दिन भी रहा जारी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सप्तम सवा लाख हनुमान चालीसा के सत्रवें दिन छोटी काशी के सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ का बड़ी संख्या में पाठ करना जारी रहा। श्रद्धालु व आमजन निरन्तर लोकप्रिय संत ब्रह्मलीन महंत परमहंस श्री श्री 1008 बाबा बजरंगदास जी महाराज लाल लंगोट वालों के सम्मुख बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।
आयेजन से जुड़े भरत शर्मा ने बताया कि समापन से पांच दिवस पूर्व हनुमान चालिसा के 180000 पाठ का पूर्ण होने का कीर्तिमान भी पूर्ण हुआ। धर्म प्रेमी बंधु बड़ी संख्या में आश्रम में केसरी नंदन हनुमान जी महाराज के दरबार में ढोक लगाकर अपनी मनोकामना सिद्दी की प्रार्थना कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि मंगलवार 8 जुलाई को कोटा के जाने-माने भजन सम्राट एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. गोविंद माहेश्वरी के श्री मुख से हनुमान चालीसा का गुणगान शाम 5ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक होगा।