ताजातरीनराजस्थान

समस्त खरीद केन्द्रों पर हो छाया, पेयजल व बिजली की माकूल व्यवस्था – प्रभारी सचिव

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सोमवार को रबी वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर फसल खरीद के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा कर जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने फसल खरीद के लिए बनाए गए खरीद केंद्रों पर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया।
बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि खरीद केन्द्र पर छाया, पेयजल, बिजली संबंधी किसानों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। खरीद मूल्य की जानकारी, मंडियों में पर्ची सिस्टम व्यवस्था, वेयर हाउस की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
मीणा ने खरीद केन्द्र समितियों का गठन, एफसीआई के माध्यम से होने वाली खरीद प्रक्रिया व तिलम संघ, राजफैड से संबंधित टेण्डर प्रक्रिया की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि सरसों, गेहूं, चना के भण्डारण के लिए गोदामों की मरम्मत संबंधी सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।
प्रभारी सचिव ने सभी उपखंड अधिकारियों, मण्डी सचिवों एवं क्रय एजेंसियों को ऑनलाईन पंजीयन व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए है। प्रभारी सचिव द्वारा भारतीय खाद्य निगम को पर्याप्त भण्डारण व्यवस्था एवं बारदाना की उपलब्धता के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने अचानक तापमान वृद्धि से गेहूं की गुणवत्ता में आई गिरावट की जांच करवाकर राज्य सरकार को समय से रिपोर्ट भेजने हेतु जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक में जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट ने बताया कि एफसीआई, तिलम संघ के सभी केन्द्रों की निविदाएं पूर्ण हो चुकी है। सभी केंद्रों पर प्रभारियों की नियुक्ति की जा चुकी है और सभी केन्द्र आरंभ हो चुके है। राजफेड के 12 में से 8 केन्द्रों की निविदाएं पूर्ण हो चुकी है तथा शेष 4 प्रक्रियारत है।
बैठक में राजफेड प्रतिनिधि ने बताया कि गेहूं आवक से पूर्व उनके सभी केन्द्र आरंभ हो जायेंगे। तालेड़ा क्रय केन्द्र पर जगह चिन्हिकरण हेतु तहसीलदार तालेड़ा व एफसीआई से समन्वय कर जगह का चयन करने हेतु जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए गये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, समस्त उपखण्ड अधिकारी, भारतीय खाद्य निगम, तिलम संघ, राजफेड, नेफेड, मण्डी समितियों व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।