मध्य प्रदेश

पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करना ही पोषण माह का उद्देश्य : आशुतोष शर्मा नंदू

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> नेहरू युवा केंद्र भिंड के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में फिजिक्स के प्रोफेसर बृजभान सिंह तथा अध्यक्षता अर्पिता सिंह ने की कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशुतोष शर्मा नंदू ने किया। श्री शर्मा ने संचालन करते हुए कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह जो नेहरू युवा केंद्र द्वारा मनाया जा रहा है उसका उद्देश्य यही है कि लोग पोषण के प्रति जागरूक हो अपने बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाए गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार खिलाए जो बच्चे गर्भ में है उनका अच्छा पोषण हो सके जब हर बच्चा  पोषण से परिपक्व होगा तो वह निश्चित ही समाज का निर्माण करने में अग्रणी रहेगा एवं राष्ट्र को सशक्त बनाएगा। लोगों को जागरूक करने का उद्देश्य राष्ट्रीय पोषण माह का है। अभी भी समाज के कुछ क्षेत्रों में कुपोषण व्याप्त है उसको दूर कर के राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए ऐसा सभी से आग्रह किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजभान ने पोषण पर अपना वक्तव्य दिया विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सचिन शर्मा उपस्थित रहे उन्होंने पोषण पर प्रकाश डाला उपस्थित बच्चों ने भी पोषण पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अंग्रेजी की प्रोफेसर श्रीमती अर्पिता ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। अंत में पोषण शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में अमित शिवहरे, सचिन शर्मा, पूजा जैन, रितु ओझा आदि लोग उपस्थित रहे।